तिल्दा नेवरा: सांकरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

तिल्दा नेवरा: सांकरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

तिल्दा नेवरा: सांकरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

तिल्दा नेवरा: सांकरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन


तिल्दा ब्लाॅक के ग्राम सांकरा में जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व एवं खेलकूद मंत्री टंकराम वर्मा ने उपस्थित होकर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप सरकार की पहुंच गांव-गांव तक होने लगी है और लोगों की समस्या का निराकरण कर राहत पहुंचाई जा रही है। मंत्री वर्मा ने कहा कि शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को दर्ज कर गंभीरता के साथ त्वरित निराकृत किया जा रहा है। मंत्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में गांवों का विकास कर रही हैं। 

मंत्री वर्मा ने नामांकन, बंटाकन के कार्य को जल्द से जल्द निदान करने के निर्देश दिए गए है। बिना कोई विवाद वाले प्रकरण को तीन माह की अवधि में निराकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि तिल्दा में मल्टीपरपस हाॅल बनकर तैयार हो रहा हैं। जहां आसपास के ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा उभरकर आएगी और बच्चे गांव एवं जिले का नाम रौशन करेंगे। मंत्री वर्मा ने अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण के प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जर्जर स्कूलों की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाएं। 

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि दूर-दराज से आए लोगों की समस्या का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की सरहाना की।  इस अवसर पर चेक व ट्राइसिकल वितरण भी किया गया। जन समस्या निवारण शिविर में 154 आवेदनों का निराकरण किया गया। 

शिविर में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा, कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी  संतोष सिंह व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एसडीएम आशुतोष देवांगन, जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3