सरकार विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण निर्णय वापस लेे : योगेंद्र
प्रांतीय अध्यक्ष मान् डॉक्टर गिरीश केशकर के मार्ग निर्देशन मे मान योगेंद्र नाथ देवांगन छत्तीसगढ़ शिक्षक् वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकरी राजस्व दल्लीराजहरा को प्रदेश के शिक्षकों विसंगतीपूर्ण युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को निरस्त करने की अपील माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,प्रमुख सचिव महोदय व संचालक लोकशिक्षक संचानालय रायपुर छत्तीसगढ़ को ज्ञापित किये।
जिसमे के के मेश्राम पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डोंडी व सुरेंद्र साहू रितेश कुमार ऋषि मुकेश कोर्राम राजमल जैन गौकस्र्ण ठाकुर भोजराज साहू ताराचन्द्र निषाद लोकेन्द्र ध्रुवे रितेश मंडावी देवाश्री श्रीवास्तव टेमेंद्र भुआर्य विनीता भुआर्य आदि लोग उपस्थित थे इन्होने विसङ्ति पूर्ण युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है।