कृष्ण जन्मोत्सव 2024 भव्य रूप सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर (डोंडीलोहारा)
कृष्ण जन्मोत्सव 2024 भव्य रूप सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर ( डोंडीलोहारा) में मनाया जिसमे भैया / बहन फैंसी ड्रेस श्री कृष्ण , राधा की वेशभूषा में प्रदर्शन किया और साथ ही श्री कृष्ण , राधा छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित की जिसके बाद जिसके बाद बहुत ही ऊंचे में रस्सी से मटका को बांधकर जन्माष्टमी का आनंद लेते हुए बहुत ही शानदार मनाया जिसमे और प्रसाद वितरण कर समापन किया । जिसमे उपस्थित आदरणीय प्रधानाचार्य श्रीमान होमलाल पटेल जी कार्यालय प्रमुख श्रीमती रेखा पटेल , श्रीमान घनस्याम दास बघेल आचार्य नंदकिशोर कोठारी , डेविड कुमार साहू जी साथ ही आचार्य दीदीगण श्रीमती लोमेश्वरि साहू , उमा निषाद , चित्ररेखा शर्मा , लक्ष्मी पटेल एवं भैया / बहन रुचि साहू , नैना राव , जया , पिया , लेखा , कशिश , नैतिक , आमोन्न एवं समस्त स्टाफ , भैया , बहन उपस्थित रहे प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को समापन किया ।