बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं दही लूट कार्यक्रम में हुए शामिल
मेघू राणा बेमेतरा:- जन्माष्टमी के सुअवसर पर विधानसभा क्षेत्र के बेरला नगर में एक भव्य कृष्ण जन्मआष्ट्मी एवं दही लूट कार्यक्रम का आयोजन यादव समाज बेरला द्वारा किया गया l जहाँ आस पास के स्थानीय नागरिकों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए l साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल ने किया l इस आयोजन में कृष्ण लीला के प्रसंगों का जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिससे वहाँ उपस्थित हजारों श्रद्धालु भक्त भाव-विभोर हो गए। विधायक ने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र की विधिवत पूजा की और आम जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही उपस्थित जनों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनायें दी l
इस दौरान विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए घर में पूजा स्थान पर लड्डू गोपाल रखकर नित्य पूजन करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा की प्रथम कथा वाचक श्री कृष्ण है जिन्होंने गीता के माध्यम से पुरे जगत ज्ञान की बाते एवं जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियो में लड़ना और जितना सिखाया l श्री कृष्ण जगत के पालनहार है l भगवान भाव के भूखे होते है l अधर्म पर धर्म जी विजय और प्रेम, भक्ति, और ज्ञान का सन्देश श्री कृष्ण जी ने ही दिया है l इस अवसर पर साहू ने यादव समाज के साथ साथ सर्व समाजनों को आश्वास्त करते हुए कहा की विकाश कार्यों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है l आप सभी क्षेत्रवासी जैसे चाहेंगे उसी के अनुरूप क्षेत्र का विकाश होगा l छत्तीसगढ़ में विष्णु की सुशासन वाली सरकार सभी वर्गों के विकाश के लिए प्रतिबद्ध है l
इस अवसर पर यादव समाज अध्यक्ष बलराम यादव ,संरक्षक अमलेश यादव ,लोकेश गौसेवक, गणेश गौसेवक, बलराम यादव ,लक्षी यादव , आनंद यादव, पुरुषोत्तम यादव, कन्हैया सेन, जगदीश सोनी, लता वर्मा ,अमृत महेशवरी, आशीष सोनी ,प्रणव शर्मा , समस्त यादव समाज के पदाधिकारी नगर वाशी मौजूद रहे ।