पंडर दल्ली वार्ड क्रमांक 02 गणेश चौक स्थित सामुदायिक कला मंच में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की स्थापना की गई
दल्ली राजहरा: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडर दल्ली परिक्षेत्र अंतर्गत परिक्षेत्रीय यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पंडर दल्ली वार्ड क्रमांक 02 गणेश चौक स्थित सामुदायिक कला मंच में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की स्थापना की गई जहां यादव समाज के महिला पुरूष सहित नन्हे मुन्ने बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाया गया समाज की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर दो दिवसीय पर्व में अपनी सहभागिता दी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा 27 अगस्त को विराजित की गई जहां देर-रात तक देव जसगीत सहित विविध धार्मिक आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे मुहल्ले में भक्ति भाव का माहौल बना रहा दुसरे दिन 28 अगस्त को संध्या भगवान की प्रतिमा का विसर्जन पारम्परिक राऊत नाचा के आयोजन के साथ किया गया
इस अवसर पर कांशीराम यादव, रवि यादव, नकुल ,रहिपाल, प्रकाश, नरसिंग , बाबूलाल बीरम यादव, दिनेश ,विमल, घनाराम, परदेशी विदेशी राम, रोहित यादव सुरेश चुन्नूराम, इतवारी बैगा, खोरबाहरा गोपीराम जगराम, शंकर यादव, अश्वनी रूपलाल राजेश यादव, गणेशराम, भीम रघु, पेमिन, चित्रलेखा, राखी, राधिका, शशि डिगेश्वरी डिलेश्वरी शीतल, उर्मिला भुमिका यादव , इंद्रा, बनवासा,सुशीला, रेखा, अमृता , नंदा, रेखा, मोहिनी अमृत दमित, अग्नि यादव, माधुरी चंद्रकली सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।