सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके भाई बहनों ने रक्षाबंधन मनाया
सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके भाई बहनों ने रक्षाबंधन मनाया
सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में बीके भाई बहनों ने रक्षाबंधन मनाया
सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में राजयोग केन्द्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन ने सभी बीके भाई बहनों का रोली मोली से तिलककर मुंह मीठा करवाया तथा कलाई पर शिव बाबा के आशीर्वाद स्वरुप रक्षा सूत्र बांधकर सभी को सहनशीलता नम्रता मधुरता धैर्य शीतलता के पांच गुणों को धारण करने का संकल्प करवाते हुए कहा कि यह एक ऐसा बंधन है जिसमें एक बार बंध जाने से उस रिश्ते का सम्मान बहुत बढ़ जाता है । रक्षाबंधन बांधने के उपलक्ष्य में मिलने वाले पैसे और स्थूल उपहार की वजह एक दूसरे से गुणो का लेनदेन करें तो अपराध मुक्त और सद्भाव पूर्ण भारत व एक नए विश्व का निर्माण हो सकेगा। इस मौके पर सिंगर सविता और अनीता टीसी ने समुधुर गीतों को पेश किया। इस अवसर पर बोके सुरेश भाई, विनोद भाई, सुनील भाई , वैभव भाई , विनय भाई, रानी शर्मा, बीके दुर्गा बहन अनीता बहन सुमन बहन किरण बहन सविता बहन नेहा बहन ज्योति बहन चमन बहन बरखा बहन बेबी बहन प्रियंका बहन वैष्णवी बहन संध्या बहन शिवानी बहन दीपा बहन नीतू शानू संध्या संजना काव्य गौरा माता की उपस्थिति रही।