हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कोण्डेकसा वार्ड क्र 15 नियोगी नगर दल्ली राजहरा के प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कोण्डेकसा वार्ड क्र 15 नियोगी नगर दल्ली राजहरा के प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कोण्डेकसा वार्ड क्र 15 नियोगी नगर दल्ली राजहरा के प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कोण्डेकसा वार्ड क्र 15 नियोगी नगर दल्ली राजहरा के प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री 


दल्ली राजहरा समाज मे सेवा का एक दूसरा नाम हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति है l जहां दल्ली राजहरा के 10 सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और जन सेवा के लिए संस्था बनाई गई है l इस संस्था के माध्यम से इन् लोगों ने समाज में विभिन्न रूपों में मदद करते हैं l जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जूता मोजा काफी पेन दिए गए l

सरकार की ओर से इन बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म तो मिल जाता है लेकिन जूता मोजा नहीं मिल पाता l इसको पूरा करने के लिए अपनी ओर से सहयोग किए हैं l समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने बताया कि हमारा मकसद है कि बच्चे अच्छे मन से पढ़ाई करें l इसके लिए हम लोग खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को चुनते हैं l वह इसलिए कि इस स्कूल में निर्धन स्तर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं l इस साल हम लोगों ने तीन स्कूलों को चुना है जिसमें 100 से अधिक बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन सीस देने की योजना है l इसी योजना के तहत आज कोण्डेकसा के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जूता मोजा कापी पेन दिया गया है l आगामी दिनों में ग्राम धोबेदंड के शासकीय प्राथमिक शाला को भी दिया जाएगा l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप गोगड़ महामंत्री राजहरा व्यापारी संघ एवं दीपक कुमार जैन समिति के सभी सदस्य तथा स्कूल के प्रधान अध्यापिका श्रीमती दीप्ति पांडे उपस्थित थे l स्कूल में बच्चों को काफी पेन जूता मोजा देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया l इस कार्यक्रम में उपस्थित रोहित कुमार साहू बचित्तर सिंह संधू ने बच्चों को बेहतरीन अध्ययन करने के लिए टिप्स बताएं l उन्होंने कहा कि हमेशा अपने बड़ों का आदर किया करो मां पिताजी की बात मानो और पढ़ाई में ध्यान दो तो आगे अपने मनचाहे मुकाम प्राप्त कर सकते हो l बुरी संगति से हमेशा दूर रहा करो l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोगड़ ने अंत में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई अति आवश्यक है पढ़ाई से अच्छे मुकाम आप लोग तभी प्राप्त कर सकते हो जब कड़ी मेहनत करोगे तथा अपने गुरुजनों की बात मानोगे l उन्होंने सेवा समिति से कहा कि आप लोगों को बच्चों के शैक्षणिक संबंधी जरूरत के लिए जब भी मेरी आवश्यकता हो आप लोग याद करना मैं मदद करने की जरूर कोशिश करूंगा l

शैक्षणिक सामग्री मिलने के बाद बच्चों से समिति के लोगों ने भी रूबरू होने के लिए दूसरे से बातचीत की l इस संबंध में बच्चों ने कविता गीत भी अतिथियों को सुनाएं जिसमें कुमारी वंदना ने देशभक्ति गीत गाए l

मैं अमर शहीदों का चरण उनकी यश गाया करती हूं l

उनके देश भक्ति गीत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का मन मोह लिया l प्रधान पाठक श्रीमती दीप्ति ने सेवा समिति का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा बच्चों को जूता मोजा कापी पेन शैक्षणिक सामग्री दिए हैं और आप लोगों ने आकर मेरे बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत किया l मैं चाहती हूं कि पालक वार्ड की गणमान्य नागरिक आए बच्चों से मिले उनसे बात करें तथा उन्हें कुछ जीवन उपयोगी शैक्षणिक बातें भी बताएं l जिससे बच्चों का मानसिक विकास होगा l समिति के सदस्य एवं वार्ड नं 2 के पार्षद सुश्री ममता नेताम ने कहा कि आप सीखने के मुकाम पर खड़े हैं आप अच्छा सीखें कड़ी मेहनत करिए खूब पढ़े आप अपने भविष्य सवार सकते हैं l

इस कार्यक्रम में हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से जीवनलाल साहू ,भोज राम साहू, शिवप्रसाद साहू ,किशोर कुमार कराडे , ममता नेताम , बच्चितर सिंह संधू, मिलाप कुर्रे ,रोहित कुमार साहू, विकास गजभिए, उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3