बेमेतरा:- ग्राम बुडेरा में शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर नेवताभोज कराया साथ ही पहली से पांचवीं तक लगभग 70 बच्चों उपहार स्वरूप पानी बोतल दिया गया
मेघू राणा बेमेतरा/कोदवा। आज गुरुवार को जन्मदिन के अवसर पर नेवताभोज कार्यक्रम के आयोजन पर बेरला ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बुडेरा में विद्यार्थियों को नेवता भोज खिलाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने केक खिला कर बधाई दी है। बच्चों को शिक्षक लक्ष्मीकांत वर्मा ने न्योताभोज के साथ ही सभी पहली से पांचवीं कक्षा तक लगभग 70 बच्चो को उपहार स्वरूप पानी बाटल दिया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच गजेन्द्र वर्मा,पालक टेकराम धुर्वे एवम प्रधान पाठक योमकूमार वर्मा ,शिक्षक राजकुमार साहू ,लक्ष्मीकांत वर्मा,श्रीमती शकुन्तला राजपूत आदि उपस्थित थे।