स्वच्छग्राही भारत वाहिनी अरजपुरी के द्वारा ग्राम में साफ सफाई किया गया
डौंडीलोहारा - वनांचल ग्राम अरजपुरी में स्वच्छग्राही भारत वाहिनी महिला समूह के द्वारा ग्राम के गली, चौक, चौराहा, सड़को की झाड़ू से सफाई की गई,जिसमे प्रमुख रूप से समूह अध्यक्ष मनीषा ठाकुर,रंभा पटेल,देवकी फाफरे, रोशनी शिवना,गोमती नेताम,इंद्रावती,मालती कोठवार सहित समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रहे।