बेमेतरा:- ग्राम सुरहोली में बच्चो की शिक्षा के लिए विशेष पहल
स्वतंत्रता दिवस पर समाज सेवी द्वारा बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी
सोमेश मुरारी वर्मा जी ने किया स्मार्ट टी वी भेंट
मेघू राणा बेमेतरा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सुरहोली के सोमेश मुरारी वर्मा द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत सुरहोली द्वारा कक्षा 1 से 8 तक प्रावीण्य सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो से सम्मानित किया और ग्राम से पधारे गणमान्य नागरिकों व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पाहड़ा पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया।