कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए विविध कार्यक्रम, बिरेतरा में रामधुनी का हुआ आयोजन
आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे जिला पंचायत सदस्य
बालोद:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरेतरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूूमधाम से मनाई गई। इस दौरान ग्राम बीरेतर में मटकी फोड का आयोजन किया गया तथा ग्राम बिरेतरा में रामधुनी आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, विशेष अतिथि योगेश देशमुक सरपंच ,विकास जैन ज़िला महामंत्री युवा मोर्चा महेंद्र निर्मलकर घँसू साहू तिलोचन रजक दीपक रजक दानी रजक हेमंत निषाद कमल जोशी शामिल हुए।
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि वे भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव पर ऐसे शानदार आयोजन के लिए निश्चित तौर पर आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं जो निरंतर प्रयास करके गाँव में महोत्सव के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण जी भी अपने बाल्यकाल में विभिन्न अठखेलियां करते थे आज उनके जन्मोत्सव को वृहद स्वरूप प्रदान करने यह भव्य आयोजन निश्चित तौर पर रख सकारात्मक पहल है।
इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासियो की उपस्थिति रही। इसी प्रकार बिरेतरा के रामधुनी कार्यक्रम में पुष्पेंद्र चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य के साथ अनेक अतिथि शामिल हुए।