एलपीजी गैस कनेक्शन का सुरक्षा जांच एवं ई केवाईसी करवाना आवश्यक

एलपीजी गैस कनेक्शन का सुरक्षा जांच एवं ई केवाईसी करवाना आवश्यक

एलपीजी गैस कनेक्शन का सुरक्षा जांच एवं ई केवाईसी करवाना आवश्यक

एलपीजी गैस कनेक्शन का सुरक्षा जांच एवं ई केवाईसी करवाना आवश्यक


भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में घरेलू गैस एलपीजी गैस कनेक्शन की सुरक्षा जांच एवं ई केवाईसी कराई जा रही है 

(अ) सुरक्षा जांच

भारतवर्ष में खाना बनाने के लिये LPG गैस की आपूर्ति शासन लगातार कर रही है परंतु उपभोक्ताओं के सूक्ष्म लापरवाही के चलते गैस दुर्घटनाए हो जाती है 

शासन द्वारा LPG गैस कनेक्शन की बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए, 
पूरे भारत वर्ष में शासकीय गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम, इंडियन आयल एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन कि सुरक्षा जांच वितरकों के माध्यम से करवाई जा रही है 

इसके तहत गैस कंपनी के वितरकों के कर्मचारियों के द्वारा गैस उपभोक्ताओं के घर में जाकर उनके रसोई घर में लगे कुकिंग गैस कनेक्शन की सुरक्षा जांच की जा रही है , जो अति आवश्यक है l

सीमित समय के लिए कंपनी द्वारा सुरक्षा जांच पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है l


  गैस वितरक के मैकेनिक, डिलिवरी मेन व स्टाफ भारत गैस कार्यकारी द्वारा ऑनलाइन भारत गैस सुरक्षा जाँच एप्लीकेशन के माध्यम से सुरक्षा जांच कर रहे हैं 

उपभोक्ताओ से निवेदन, जांच के दौरान उपभोक्ता के मोबाइल पर भारत गैस द्वारा भेजा गया ओटीपी आने पर सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है l

ज्यादातर गैस दुर्घटना में यह पाया गया है कि सबसे ज्यादा दुर्घटना कटी फटी पाइप रबर ट्यूब के कारण होती है l

  उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सुरक्षा पाइप कटी फटी होने पर इसे तुरंत बदलें उपभोक्ताओं से निवेदन किया गया है l


एलपीजी गैस उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानीयां 

1 - सिलेंडर हमेशा सीधा खडा रखें

2 - गैस चूल्हा हमेशा सिलेंडर के 6 इंच ऊपर समतल स्थल पर रखें 

खाना हमेशा खडे रह कर ही बनाए 

3 - चुल्हे को ऐसे स्थान पर रखें जहा बाहर से सीधी हवा नहीं लगे 

4 - रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा अन्य ज्वलनशील वस्तु का प्रयोग न करे 

5 - चूल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली जलाये फिर उसके बाद गैस का Regulator चूल्हा की बटन चालू करे

6 -भोजन बनाते या पकाते समय और कोई अन्य कार्य न करें बल्कि गैस चूल्हा के पास मौजूद रहे

हमेशा सूती वस्त्र या अपरों एप्रोन पहन कर खाना बनाएं

7 - भोजन पकाते समय चूल्हे पर रखें गर्म बर्तन को पल्लू से नहीं, हमेशा पक पक्कड़ से पकड़े।

8 - हमेशा खाना बनाने के पश्चात रेगुलेटर को अवश्य बंद कर दे, रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर बंद है कि नहीं की जांच करे और गैस चूल्हे का उपयोग नहीं होने पर रेगुलेटर हमेशा बंद रखे


9 - अपने गैस कनेक्शन मे लगे सुरक्षा ट्यूब मे दरार (कटी फटी) आने पर या प्रत्येक 5 वर्ष में सुरक्षा ट्यूब अवश्य बदले, 

आप गैस सिलेंडर चूल्हा में किसी भी मरम्मत की कोशिश ना करें, वितरक को सूचित करें


10 - गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच, लाइटर, माचिस ना जलाए, सभी खिड़की दरवाजे खोल दे

11 - सिलेंडर से रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी टोपी लगाए और खुली जगह में रखकर वितरक को सूचित करें

12 - किसी भी एलपीजी सिलेंडर रिसाव समस्या हेतु अपने एलपीजी वितरक से 07748 285604 या 07748 285285 या हेल्पलाइन नंबर से 1906 पर से संपर्क करे|


एप्लीकेशन के माध्यम सुरक्षा जांच (SAFETY CHECK) के दौरान पूछी जाने वाली बातें 

1 क्या ग्राहक 1906 के बारे में जागरूक है कि नहीं ? इस नम्बर का उपयोग गैस लीक होने पर करें 

2 सिलेंडर सीधी (खडा) स्थिति में रखा गया है, कि नहीं ?

3 सिलेंडर की तुलना में चूल्हा प्लेटफॉर्म पर ऊपर रखा है, कि नहीं ?

4 क्या भारत गैस रेगुलेटर और गैस चूल्हा को जोड़ने वाली सुरक्षा ट्यूब पर कोई दरार तो नहीं है ?

5 क्या सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा ट्यूब बदली जा रही है ?

6 क्या ग्राहक उसी रसोई में किसी अन्य फ्लेम डिवाइस या ईंधन का उपयोग तो नहीं कर रहा है ?

7 सिलेंडर के ऊपर में उसी कंपनी भारत गैस(OMC) का रेगुलेटर (DPR) उपयोग कर रहा है, कि नही ?

उपभोक्ता से निवेदन किया गया है कि अपने गैस कनेक्शन का सुरक्षा जांच करने में अनिवार्य रूप से सहयोग प्रदान करे

इस योजना में शासन द्वारा सुरक्षा जांच में सुरक्षा ट्यूब बदलने पर ₹40 की छूट प्रदान की जा रही है l जिसकी वास्तविक मूल्य ₹190 रुपए की जगह अब सिर्फ ₹150 पर उपलब्ध है l

एवं इसी प्रकार Mandatory Inspection शुल्क 118/- से लेकर 354/- तक लगता है परंतु फिलहाल अल्प समय के लिए शासन द्वारा यह जांच बिलकुल निःशुल्क रखी गई है 


यह सुरक्षा जांच योजना सीमित समय के लिए है उसके बाद समान्य वास्तविक मूल्य लग सकता है

इसलिए छुट का लाभ उठाए और जल्द से जल्द सुरक्षा जांच करवाये


(ब) EKYC*

EKYC करवाना भी बहुत आवश्यक है

शासन के आदेशानुसार सभी LPG गैस उपभोक्ताओ को E-KYC करवाना आवश्यक है,

जिन गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक अपना E-KYC नहीं करवाये है, 

वे उपभोक्ता तुरंत गैस एजेंसी के शोरूम में आ कर E-KYC करवाएं लेवे, 

शासन या ऑइल कम्पनी द्वारा गैस कनेक्शन ब्लॉक हो सकता है उससे बचा जा सके| 

और गैस रिफिल की सब्सिडी आपके खाते में बराबर मिल सके,

अब उपभोक्ता सीधे स्वयं अपना E-KYC कर सकते है

इसके लिए PLAY STORE में जाकर Hello BPCL ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें

To BOOK LPG & PAY Online Download

HelloBPCL app -
 https://bit.ly/3vOJMCn


(स) नाम परिवर्तन*

जिन उपभोक्ता कि मृत्यु हो गई है, उनके परिवार के सदस्य नाम परिवर्तन करा सकते हैं, परिवार के सदस्य तुरंत गैस एजेंसी के शोरूम में आ कर कुछ काग़ज़ी करवाही करवा कर नाम परिवर्तन करा सकते हैं, इसमे नियम और शर्तें लागू है फिलहाल यह PMUY कनेक्शन मे लागू नहीं है,


(ड) मोबाइल नंबर में सुधार
 
शासन के आदेशानुसार, 
जिन उपभोक्ताओं ने गैस AGENCY में अपना जो मोबाइल नंबर दिया है 

उसी रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही गैस रिफिल की बुकिंग अनिवार्य रूप से करना है,

आगे नियम में मे बदलाव आ रहा है, आपके मोबाइल मे OTP आने पर आपको गैस रिफिलिंग की सुपुर्दगी/ Delivery हो पाएगी, 

जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बंद हो गया है या गलत मोबाइल नंबर दिया गया है, 

वे गैस उपभोक्ता तुरंत गैस एजेंसी शो रूम में आ कर अपना मोबाइल नंबर सही या सुधार करवा लेवे,

 जिससे गैस से संबंधित सभी जानकारी आपको मोबाइल पर मिल सके,

(इ) ऑनलाइन गैस रिफिल बुकिंग और डिजिटल भुगतान

गैस रिफिल के लिए हमेशा घर पहुंच सेवा का लाभ उठाए और असुविधा से बचें।

गैस रिफिल बुकिंग और डिजिटल भुगतान करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से निम्न नम्बरों का उपयोग करे I 

मोबाइल ऐप्लिकेशन -

गैस बुकिंग और तुरंत राशि के भुगतान हेतु विभिन्न ऐप्लिकेशन का उपयोग करे

अमेजान, पेटीएम, भीम लिपी, फोन पे, भारत गैस ऐप, रू पै, यूपीआई, गूगल पे

व्हाट्सएप नंबर -
1800224344
पर BOOK टाइप कर संदेश भेज दें।

आईवीआरएस नंबर -
7715012345,   
7718012345,

मिस कॉल -
7710955555


बिना इंटरनेट के लिए 
8045163554

ऑनलाइन 
www.my.ebharatgas.com 


(फ) सिलेंडर सुपुर्दगी पूर्व जांच

 गैस रिफिलिंग लेते समय डिलिवरी मैंन से सिलेंडर की (PDI) लीकेज और वजन की जांच अवश्य करवाये|

(ज) व्यवसायिक उपयोग हेतु व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग करना*

 
होटल, रेस्टोरेंट, ठेले चौपटी शादी और पार्टीयों में हमेशा व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग करे I 

अधिक जानकारी के लिए गैस एजेंसी के शो रूम में संपर्क करे.


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3