तिल्दा नेवरा। शहर का शहर का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय भगवान भरोसे, स्टॉफ ट्रेनों से करते हैं आना-जाना, अधिकारियों ने कहा जांच करवाएंगे

तिल्दा नेवरा। शहर का शहर का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय भगवान भरोसे, स्टॉफ ट्रेनों से करते हैं आना-जाना, अधिकारियों ने कहा जांच करवाएंगे

तिल्दा नेवरा। शहर का शहर का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय भगवान भरोसे, स्टॉफ ट्रेनों से करते हैं आना-जाना, अधिकारियों ने कहा जांच करवाएंगे

तिल्दा नेवरा। शहर का शहर का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय भगवान भरोसे, स्टॉफ ट्रेनों से करते हैं आना-जाना, अधिकारियों ने कहा जांच करवाएंगे


 सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका नेवरा जो कि शहर का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय है जहां पर तिल्दा नेवरा शहर सहित आसपास गांव से भारी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां पर पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यहां पर पदस्थ आधे से अधिक स्टाफ ट्रेनों से आना-जाना करते हैं, जब ट्रेन तिल्दा पहुंचती है तब ये महाविद्यालय पहुंचते हैं और ट्रेन के समय से पहले ही महाविद्यालय से निकल जाते हैं, यह यहां पर रोज की स्थिति बनी हुई है , तिल्दा रेलवे स्टेशन से महाविद्यालय की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। 
आज हम महाविद्यालय पहुंचे हमने वहां पर जाकर देखा की गिनती के शिक्षक शिक्षिकाएं यहां पर उपस्थित थे, प्राचार्य उपस्थित थे जो क्लास में बच्चों को पढ़ने गए थे , साथ ही आधे से अधिक स्टाफ नदारद थे। लगभग 11:30 बज रहे थे और और आधे घंटे बाद लगभग 12:00 बजे स्टाफ का पहुंचना शुरू हुआ।


 

कई कक्षाओं में जाकर देखा तो कक्षाएं खाली थी, छात्र-छात्राएं बैठे थे लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई नहीं था।
 बताया गया कि इस कॉलेज में पदस्थ अधिकतर स्टॉफ ट्रेनों से आना-जाना करते हैं जिसके चलते यहां पर पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। आए दिन यहां पर इस तरह की शिकायतें सामने आ रही है , काफी लंबे अरसे से यह सिलसिला जारी है।

प्राचार्य आर डी दीवान से हमने बात की जहां उन्होंने कहा कि आज लेट आने वाले टीचर्स को नोटिस थमाया जा रहा है । उन्होंने कहा की ट्रेनों से आना-जाना ना कर यही रहने उन्हें कहा जाएगा।




 साथ ही हमने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों डा आर प्रसन्ना एवं अपर संचालक डी एस जगत से उनके मोबाइल पर संपर्क किया एवं उन्हें महाविद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत करवाया, अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।



श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3