राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम डौंडी आरके सोनकर को ज्ञापन सौंपा गया और मांगे पूरी नहीं होने पर सात दिवस के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही गई

राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम डौंडी आरके सोनकर को ज्ञापन सौंपा गया और मांगे पूरी नहीं होने पर सात दिवस के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही गई

राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम डौंडी आरके सोनकर को ज्ञापन सौंपा गया और मांगे पूरी नहीं होने पर सात दिवस के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही गई

राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम डौंडी आरके सोनकर को ज्ञापन सौंपा गया और मांगे पूरी नहीं होने पर सात दिवस के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही गई


दल्ली राजहरा: बालोद जिले एवं डौंडी ब्लॉक के सबसे बड़े नगर दल्ली राजहरा में बीएसपी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ और सीएसआर मद की राशि के दुरुपयोग और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में उसका उपयोग करने की जगह अन्य जिलों सहित अन्य ब्लॉकों में खर्च कर राशि की बंदरबांट किए जाने को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम डौंडी आरके सोनकर को ज्ञापन सौंपा गया और मांगे पूरी नहीं होने पर सात दिवस के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही गई।

सौंपे गए ज्ञापन में दल्ली राजहरा सहित आसपास के खनन प्रभावित क्षेत्रों मे आयरन ओर की माइन्सो से बीएसपी प्रबंधन द्वारा लौह अयस्क का उत्खनन किया जाता आ रहा है एवं इसके बदले में खनन प्रभावित क्षेत्रों हेतु करोड़ों रूपये रॉयल्टी स्वरुप जिला खनिज न्यास निधि के रूप में सरकार को देती आ रही है।

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत खनिज न्यास निधि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाओं, विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी परियोजनाओं में लागु करना होता है परन्तु प्रभावित क्षेत्रों में इस राशि का उपयोग न कर इससे अन्य जिलों में विकास कार्य किया जा रहा है जो अनुचित है। प्रभावित क्षेत्रो को उनकी मुलभुत सुविधा भी प्रदान नहीं की जा रही है जो कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के विरुद्ध है। वर्षों से दल्ली राजहरा एवं खनन से प्रभावित क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं रोजगार जैसे मुलभुत सुविधा हेतु प्रशासन से मांग करते आ रहा है परन्तु आज लगभग 50 वर्षों बाद भी किसी भी मांग पर ठोस कदम नहीं उठाया गया एवं अरबो रुपये की बंदरबांट जिले एवं आसपास के क्षेत्रो में नियम विरुद्ध किया जाता आ रहा है।

व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि पिछले वर्ष भी हमारे द्वारा कुछ मांगो को लेकर आंदोलन किया गया था। उस समय हमे अश्वासन देकर हमारे आंदोलन को समाप्त करवाया दिया गया था किंतु आज दिनांक तक कोई कार्य नहीं होने के कारण दल्ली राजहरा एवं आस-पास के प्रभावित क्षेत्र के लोगो में भारी रोष है और अब सब उग्र आन्दोलन करने हेतु बाध्य हो रहे है।

संघ के सभी सदस्यों ने कहा कि हमारी सभी मांगो पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर जिसमे संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को एवं उच्च अधिकारियों को शामिल किया जाये और मांगे पूरी की जाए अन्यथा एक सप्ताह के बाद दल्ली राजहरा सहित डौंडी ब्लॉक की समस्त पंचायतों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

राजहरा सहित आसपास के क्षेत्र हेतु मांगे....

1. नगर में सर्व सुविधा युक्त 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण प्रस्तावित है उसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

2. राजहरा परिवहन संघ को स्थानीय माइंसो से आयरन ओर एवं प्रस्तावित पैलेट प्लांट के उत्पादों को ट्रकों से आयरन ओर परिवहन का कार्य दिया जाये ।

3. केन्द्रीय विद्यालय को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जावे एवं राजहरा नगर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाये।

4. लघु उद्योगों की स्थापना हेतु 20 एकड़ जमीन आबंटित की जाये।

5. रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाये।

6. बायपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जावे।

7. खनन प्रभावित क्षेत्र मे आने वाली नगर पालिका को हर वर्ष 5 करोड़ रुपए, नगर पंचायतो को 3 करोड़ रुपए एवं ग्राम पंचायतो को 50 लाख रुपए अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने हेतु सुनिश्चित किया जावे।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने हेतु राजहरा व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों सहित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स राजहरा इकाई, अनाज किराना व्यापारी संघ, राजहरा परिवहन संघ, श्रमिक संगठन एसकेएमएस, सीएमएमएस, साहू समाज, मानिकपुरी समाज, निषाद समाज, सेन समाज, देवार समाज, मुस्लिम समाज, सिख समाज, बंगाली समाज, उत्कल समिति, अग्रवाल समाज, मालेकर समाज, सिंधी समाज, जैन समाज, जयसवाल समाज, ब्राह्मण समाज सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य, ब्लॉक सरपंच संघ से सभी 62 पंचायतों के सरपंचगण, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, समस्त राजहरा के पार्षदगण एवं अन्य समाजों सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं आमजनता एक साथ विशाल रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3