बेमेतरा:- भगवान शंकर और माता गौरी की महिलाओं ने की पूजा
महिलाओं में रहा उत्साह, संतान की खुशहाली के लिए माताओं ने रखा व्रत
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर --- नगर सहित परिक्षेत्र में हलषष्ठी पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। संतान की दीर्घायु की कामना के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नगर देवकर के मां महामाया मंदिर में महिलाओं ने पूजा अर्चना किया गया। नगर में हनुमान मंदिर,नीदपार , गोकुल पारा ,कड़ारा पारा , सुभाष चौक जगह-जगह सगरी बनाकर पूजा अर्चना की गई। दोपहर बाद से ही महिलाओं की भीड़ पूजा के लिए जुटने लगी। गड्ढे खोदकर बनाए गए सगरी में भगवान शंकर, गौरी माता की पूजा कथा का वाचन कर महिलाओं ने आरती की। भगवान बलभद्र की स्मृति में संतान की खुशहाली की कामना के लिए व्रत रख कर पूजा की गई। पूजा पाठ के बाद संतानों के कमर में परंपरागत रूप से पोता लगाया।