अंचल के आसपास के गांव में कृषि कार्य ने पकड़ी जोर
खरोरा क्षेत्र के आसपास के गांव में इन दोनों कृषि कार्य जोरों शोरों से चल रहा है l भरुवाडीह कला के ठेकेदार रमेश निषाद ने बताया कि गांव में इन दोनों रोपा लगाने,निंदाई व चलाई का काम चल रहा है l वहीं कृषक बलराम वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सभी किसानों का कार्य एक साथ आ जाने के कारण मजदूरों की कमी पड़ गई है l मजदूरों की कमी होने के कारण लागत भी बढ़ गई है l