रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में राखी के त्यौहार का रक्षाबंधन हर्ष उल्लास व धूमधाम से मनाया गया
खरोरा: दिनांक 17 अगस्त 2024 को रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में राखी के त्यौहर रक्षाबंधन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के संस्थापक राघवेन्द्र गोस्वामी जी एवं मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती पिंकी पटेल, दीपा देवांगन, ममता भारद्वाज, रेनू बर्मन, रहे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 5 की बहन भूमिका गिलहरे ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
भैया बहनों की रक्षाबंधन पर्व से संबंधित सुंदर गीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती पिंकी पटेल जी ने पौराणिक कथाओं के माध्यम से रक्षाबंधन के पर्व को मनाए जाने के कारणों को समझाया।वंदना स्थल पर विद्यालय की सभी बहनों ने भैयाओं के राखी बांधी तथा राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थापक राघवेंद्र गोस्वामी जी, प्रधानाचार्या वैशाली गोस्वामी जी ने सभी क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाए दीं।आचार्य रितेश श्रीवास्तव जी ने संघ के छः उत्सव की जानकारी देते हुए रक्षाबंधन को महत्वपूर्ण पर्व बताया। वंदना स्थल पर इन सभी बहनों एवं तैयारी कराने वाले भूमिका गिलहरे एवं जिगर साहू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।आज के इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने तथा विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।