78 में स्वतंत्रता दिवस की आपको भी बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं
आईये इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विचार करें,, कहते हैं मातृभूमि के प्रति हमारा एक ऋण होता है जिसे इसी जीवन में चुकाना होता है इस छत्तीसगढ़ की पावन माटी में हमने जन्म लिया कहते हैं कि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला की स्थापना अयोध्या में हो पाई लेकिन कितने आश्चर्य की बात है कि जिस छत्तीसगढ़ में हमने जन्म लिया है इस छत्तीसगढ़ की बेटी राम की माता कोशल्या तीन युगों से अपने एक भव्य मंदिर के इंतजार में है तीन युगों के बाद विश्व के प्रथम मां कौशल्या धाम का निर्माण 2026 में पूर्ण होने वाला है इस दिव्य तीर्थ में छत्तीसगड़ की बेटी राजरानी
मां कौशल्या,, गोद में रामलला को लेकर विराजमान होगी
2026 में इस तीर्थ के निर्माण को पूर्ण करने के लिए 3 वर्षीय संकल्प अभियान चल रहा है आशा करता हूं कि आप भी एक निश्चित राशि का 3 वर्ष के लिए संकल्प करके जुड़ चुके होंगे ,यदि आप अभी तक नहीं जुड़े हैं तो आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 3 वर्ष के लिए आप भी एक दिव्य संकल्प करके अपने मातृभूमि का ऋण चुकाये ,
"तेरा वैभव अमर रहे मां"
"हम दिन चार रहे ना रहे"
इसी भावना के साथ मां कौशल्या धाम श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम छत्तीसगढ़ आपसे निवेदन कर रहा है एक संकल्प मां कौशल्या के नाम ,,,