भारत बंद के समर्थन में खरोरा इकाई के संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली व राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

भारत बंद के समर्थन में खरोरा इकाई के संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली व राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

भारत बंद के समर्थन में खरोरा इकाई के संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली व राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

भारत बंद के समर्थन में खरोरा इकाई के संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली व राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को सौपा ज्ञापन 


खरोरा: भारत बंद के सर्मथन में खरोरा ईकाई के संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली व राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को सौपा ज्ञापन*दिनांक 21-जुलाई के एससी. एसटी . अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा के खरोरा इकाई द्वारा भारत बंद के समर्थन में रैली प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसील दार बी. एल. कुर्रे को ज्ञापन सौंपा गया | 

ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के अनुसुचित जाति ,जनजाति, पिछड़ा वर्ग,एवं अल्पसंख्यक समुदाय के एकता को तोड़ने की साजिश का विरोध किया गया है, साथ ही सर्वोच्च न्यायलय के जाति में परस्पर वर्गीकरण करने और क्रिमिलेयर के बहाने आरक्षण के लाभ से वंचित करते हुए आरक्षण के प्रावधन को ही खत्म की जा रही है| यह सीधे संविधान पर हमला है इसे संयुक्त मोर्चा नही सहेगा एवं हमारी मांग पुरा नही होगा तब तक यह अंदोलन जारी रहेगा। 

यह अंदोलन मे मुख्य रूप से मुकेश भारतद्वाज , नरोत्तम शर्मा संयोजक छ. ग. किसान महा सभा , भागबली ध्रुव अध्यक्ष गोंड ,ओ. बी सी नेता अजय कुमार अनुरागी , समाज , मुन्ना नारंग संचालक चेतना संघ, सुरेन्द्र गिलहरे ,खुबी डहरिया , सतं नवरंगे ,जुबेर अली बिसहत कुर्रे सयोजक छत्तीसगढ़ सतनाम विचार उत्थान , राजा बंजारे,भागदास चतुर्वेदी ,तोरण गिलहरे, दीलीप , राजेश ढ़िढ़ी , नरेश डहरिया , सागर बंजारे ,विजय जांगड़े ,संतोष कुर्रे आदि आंदोलन मे सम्मलित रहे



श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3