वनवासी विकास केंद्र दुर्ग की जनजातीय छात्राओं के बीच तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा एवम् युवती चेतना शिविर का आयोजन

वनवासी विकास केंद्र दुर्ग की जनजातीय छात्राओं के बीच तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा एवम् युवती चेतना शिविर का आयोजन

वनवासी विकास केंद्र दुर्ग की जनजातीय छात्राओं के बीच तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा एवम् युवती चेतना शिविर का आयोजन

वनवासी विकास केंद्र दुर्ग की जनजातीय छात्राओं के बीच तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा एवम् युवती चेतना शिविर का आयोजन 


दिनांक 23 अगस्त 20 24 को वनवासी विकास समिति सम्बद्ध दुर्ग भिलाई महिला समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विज्ञान विकास केंद्र दुर्ग की जनजातीय छात्राओं के बीच तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा एवम् युवती चेतना शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी निर्णायक रही श्रीमती नेहा वर्मा श्रीमती अनीता सिंह एवं डॉक्टर शिल्पा कुलकर्णी । कार्यक्रम का शुभारंभ सभी सम्मानीय अतिथियों द्वारा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ साथ ही संगठन मंत्र के वाचन के बाद सभी अतिथियों का स्वागत पौधे , वनबंधु पत्रिका एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया ।

प्रस्तावना में कल्याण आश्रम की जानकारी श्रीमती नीलिमा सगदेव जी ने दी । इसके बाद प्रतिस्पर्धा में 22 छात्राओं ने अपनी चिट में मिले विषय पर 3 मिनट में अपने-अपने विचार रखें ।सभी विजेताओं को निर्णायक गणों के हस्ते प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

 छात्राओं ने हल्की-फुल्की प्रश्नोत्तरी का आनंद लिया ।सही उत्तर पर पेन दिए गए । सभी निर्णायक अतिथियों ने अपनी ओजस्वी वाणी में छात्राओं का मार्गदर्शन किया ।सभी को मिठाई वितरित की गई ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तृप्ति देव ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती वासंती नरडे ने किया । प्रतिस्पर्धा को सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में दुर्ग भिलाई महिला समिति कार्यकारिणी की सभी सक्रिय सदस्याओं का उत्कृष्ट योगदान रहा । प्रतियोगिता के साथ ही जनजातीय नायकों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में 230 छात्राओं की उपस्थिति रही।शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3