देवरी स्कूल में सरस्वती साईकिल योजना में छात्राओं को मिले 53 साईकिल
धरसींवा:- ब्लाक मुख्यालय धरसींवा अंतर्गत ग्राम देवरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं के 53 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना का लाभ मिला तो छात्राएं प्रफुल्लित हो उठी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ममता वर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिथलेश कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनाराम साहू, पंचायत सचिव संतराम देवांगन, शिक्षिका प्रिती चंद्रवंशी, काशी साहू, तिहारु यादव, रामरतन साहू,संदीप साहू, रामरतन साहू, विकास वर्मा, व ग्रामवासी सम्मिलित होकर छात्राओं को बधाई दिए।