शासकीय नेमीचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा
स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने विधार्थी को बताया कृमि से मुक्ति पाने के लिए एलबेन्डाजोल की एक गोली खाना है,कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा के उद्देश्य को लेकर आयोजन किया गया, कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण एवं खून की कमी होता है जिसके कारण हमेशा थकान रहती है, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा आ सकती है कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नाखून साफ एवं छोटे रखें, साफ पानी पियें, साफ पानी से सब्जी एवं फल धोखे, चप्पल जूतें पहने, खुले में शौच न करें, शौचालय का उपयोग करें, शौक के बाद हाथ साबुन से धोयें, खाना खाने से पहले हाथ साबुन से धोयें, आयोजन में संस्था के प्राचार्य अरुण कुमार व्ही. एवं प्रोफेसरगण उपस्थित थे l