भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारो से गूंज उठा भिलाई चरोदा
आजादी के नायकों को याद करने राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता की भावना जन-जन में जागृत करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान के नियमित 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भिलाई तीन चरोदा की युवा शक्ति के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा का प्रारंभ भिलाई तीन मखीजा पेट्रोल पंप से डबरा पारा वह भिलाई 3 चरोदा नगर में भ्रमण किया जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर श्री राम जन्मोत्सव समिति जिला अध्यक्ष मनीष पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए उपकार चंद्राकर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के आवाहन पर हर युवा देश के लिए तैयार है आज युवा शक्ति द्वारा आयोजित या तिरंगा यात्रा यही दर्शाती है कि यह मजबूत भारत और सशक्त भारत का संकल्प पूरा हो रहा है आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मनीष पाण्डेय ने कहा हर घर तिरंगा अभियान या अभियान नहीं हमारी पहचान है हर युवा को राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेते हुए हमेशा अपने कार्य करने चाहिए वहां राजनीति के साथ-साथ देश हित और समाज के लिए भी अपनी भूमिका तय करनी चाहिए
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन समिति के संयोजक पुष्पराज सिंह राजपूत राजेश यादव गौरव ताडी अक्षय गोस्वामी आयुष गोस्वामी हर्ष बहादुर अंकित सिंह वेदांत मिश्रा अरुण थापा आयुष सिंह अनुराग श्रीवास्तव अनिकेत सुमित सह सुरेश सुधर अनिल अमित आदित्य सिंह प्रणव मिश्रा सोनू वर्मा हेमंत निर्मलकर हिमांशु जगत निखिल नायक सुजल चिराग चंद्रकांत राज वह सैकड़ो की संख्या में युवा व गणमान्य उपस्थित रहे