विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस उत्सव
धरसींवा विश्व हिन्दू परिषद की षष्ठी पूर्ति स्थापना उत्सव ग्राम मांढर के राम मंदिर में कार्यकर्ता ,दुर्गावाहिनी एवम् ग्रामवासियों द्वारा मनाया गया, ज्ञात हो कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना सन् 1964 को जन्माष्टमी के दिन साधु, संत समाज के तत्वाधान में गुरुजी माधवराव सदाशिव गोलवलकर के द्वारा किया गया।
जिसको आज 60 वर्ष पूरे हो गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से ग्रामीण जिले के मंत्री रामबाबू मंडल, सहमंत्री मिथलेश कुमार वर्मा, जिला संयोजक हितेश साहू, सहसंयोजक ओमप्रकाश देवांगन, अर्चक पुरोहित विमल शुक्ला, रायपुर महानगर सहसंयोजक जय साहू व भारी संख्या में दुर्गावाहिनी, बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के पश्चात नव दायित्व का नियोजन भी जिला मंत्री के द्वार किया गया, श्रवण कुमार राजपुत को विश्व हिन्दू परिषद धरसींव प्रखण्ड का अध्यक्ष व सोहन निषाद को मंत्री का दायित्व दिया गया। प्रखण्ड के सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों को संगठन की नई जिम्मेदारी की बधाई दी