वार्ड क्रमांक 05 चिखलाकसा में ध्वजा रोहण किया गया
15 अगस्त देश की आजादी की 78वीं वर्षगाठ के अवसर पर वार्ड क्रमांक 05 चिखलाकसा में ध्वजा रोहण श्री चमरू आर्य,सी आर पटेल, विष्णु उर्वशा द्वारा किया गया।
साथ ही मुख्य रूप से पुरुषोत्तम रावटे,शंकर पटेल, भुनेश्वर तारम कृष्ण उर्वशा राजेश,हेमंत पटेल, शुभम, दानेश, किसन तिलोचन,नंदू,कुणाल,यशपाल सोमनाथ, डोमेन, अमित,प्रशांत, मकून समीर,नितिन उपस्थित रहे।
हेमंत पटेल ने समस्त वार्डवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। हम अपने देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसकी एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।