बिलासपुर का प्रतिनिधि मंडल, केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय प्रताप राव जाधव को पुष्पगुचछ भेंट कर "धोबी समाज के विकास एवं उत्थान हेतु" ज्ञापन सौंपा गया
दिनांक 4-8-2024, इतवार को "रजक (धोबी)समाज बिलासपुर (छत्तीसगढ़)" का प्रतिनिधि मंडल, केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय प्रताप राव जाधव (आयुष एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री) को पुष्पगुचछ भेंट कर "धोबी समाज के विकास एवं उत्थान हेतु" ज्ञापन सौंपा गया! जिसमें प्रमुख रूप से यह मांग की गई की जिस प्रकार "एक देश एक संविधान" की बात पूरे देश में की जाती है, उसी प्रकार समस्त धोबी समाज को अनुसूचित जाति(एस सी) में "पूरे भारत" में "सूचीबद्ध"(शामिल) करने हेतु मांग किया गया है!
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भागबली निर्मलकर, राजेश रजक, डॉक्टर वीरेंद्र निर्मलकर, हिंसाराम निर्मलकर, अनिल रजक, विनोद जवाहर, प्रेमलाल निर्मलकर, दीपक निर्मलकर, नंदू निर्मलकर, राजकुमार रजक (पूर्व सैनिक) एवं बब्बू रजक शामिल थे!