हाई स्कूल कठिया नंबर वन में किया गया निशुल्क साइकिल वितरण
विकास खंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठिया नंबर 1 में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवमी कक्षा की बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया शासकीय हाई स्कूल कठिया न 1 के प्राचार्य जी पी वर्मा के द्वारा कक्षा नवमी की बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल की वितरण किया गया,तब उनकी चेहरे पर खुशी की रौनक देखीं गई, कु तुलसी वर्मा,कु आंचल वर्मा,कु मिनाक्षी टंडन,कु लीना,कु दुर्गेशवरी ध्रुव,कु सुषमा निषाद,कु प्रतिज्ञा टिकरिहा ,कु लक्ष्मी साहू ,कु रामेश्वरी, कु मानसी ,कु लक्ष्मी धीवर,कु नीतू, कु भूमिका इन सभी छात्राओं के मन में उत्साह थी, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सायकल मिलने पर छत्तीसगढ़ सरकार व प्राचार्य महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है l इस अवसर पर प्राचार्य जी पी वर्मा, शिक्षकगण यू आर वर्मा, सी एस नायक, एम एल ध्रुव, सहा ग्रेड 2 भीखम साहू, मानसेवी शिक्षक आर के यादव, कुमारी कुमकुम वर्मा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे l उक्त जानकारी संकुल पचरी के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई l