उद्यमिता को प्रोत्साहित करने स्वदेशी जागरण मंच करेगा सम्मेलन
विदिशा: स्वावलंबी भारत अभियान की जिला बैठक पुराने नगर पालिका भवन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक महिपाल सिंह राजावत ने कहा कि उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए संपूर्ण जिले के शैक्षिक संस्थानों में उद्यमियों का सम्मान किया जाए ताकि युवा वर्ग उद्योग स्थापन के लिए प्रेरित हों l इस मौके पर स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला पूर्णकालिक अंकित पाठक ने संगठनात्मक विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक हमे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्व रोज़गार एवं स्वाबलंबन की ओर बढ़ना होगा l इस मौके पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परसराम दुबे ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को मार्गदर्शन के लिए स्वाबलंबी भारत अभियान एक बेहतर प्लेटफॉर्म है l इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के सह जिला संयोजक चरण सिंह रघुवंशी ने भी संबोधित किया l
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजन से की गई l बैठक में भुजरिया मिलन भी आयोजित किया l इस मौके पर जिला सम्पर्क प्रमुख प्रमोद रघुवंशी जिला कार्यालय प्रमुख आशीष काके गौरव सोनी निरंजन सिंह रघुवंशी राम साहू राजेंद्र साहू,मधुसूदन पचौरी पप्पू सरदार पं.सुनील शर्मा प्रवेश मित्तल हर्षित जैन जिला टोली सदस्य श्रीमती निर्मल कोर,श्रीमती नीता सक्सेना,श्रीमती सपना चौरसिया,श्रीमती गीता सोनी थे।