जिला स्तरीय बैठक में पदों का किया गया विस्तार

'

जिला स्तरीय बैठक में पदों का किया गया विस्तार

जिला स्तरीय बैठक में पदों का किया गया विस्तार

जिला स्तरीय बैठक में पदों का किया गया विस्तार



मोहला मानपुर अ.चौकी:- आज दिनांक 31-08-2024 को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन जिला मोहला मानपुर अ.चौकी का अति आवश्यक बैठक रखा गया, जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,जिलाध्यक्ष श्रीहरी,महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी, संगठन मंत्री हिमेश्वरी देवांगन,अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक अध्यक्ष निर्मला कसारे,मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवशंकर तारम के उपस्थिती में किया गया,मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ने कहा कि संगठन के प्रयास से सेटअप 2008 को दरकिनार कर स्कूली शिक्षा व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने के लिए बनाये गए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को स्थगित किये जाने का स्वागत किया है,छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रमो में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए शिक्षाकर्मी पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन एवं क्रमोन्नति,वेतन विसंगति की मांग हेतू निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया है... जिला संगठन ने बैठक में रणनीति तैयार किया गया तथा बैठक में स्थानीय स्तर पर मांगो का शीघ्र निराकरण करने हेतू जिला,ब्लॉक में रिक्त पदों पर पदाधिकारियो का नाम प्रस्तावित किया गया,जिला कार्यकरिणी में आंशिक संशोधन करते हुए छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला सचिव रूपेंद्र नन्दे ,जिला उपाध्यक्ष मोहला में बंशी विनायक,विकासखंड मानपुर उपाध्यक्ष सत्यवान वाकडे,जिला महासचिव वीरेंद्र पाल लाडेश्वर,जिला मिडिया प्रभारी गुलाब सिन्हा को सर्वासमिति के साथ प्रस्ताव पारित किया गया

विकासखंड मोहला से ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उसेंडी,ब्लॉक सचिव सनत राम देवघरे को सर्वासम्मिति के साथ प्रस्ताव पारित किया गया,जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,जिला अध्यक्ष श्रीहरी,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी,ललिता कन्नौजे, हिमेश्वरी देवांगन,चौकी और मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष निर्मला कसारे,देवशंकर तारम,उर्मिला वाडेकर,मनोज कुमार देशमुख,आशीष वर्मा,कृष्ण कुमार साहू,डेमन चनाबे,थनेश्वरी ढाले आदि शिक्षकों ने मनोनीत पदाधिकारियो का तिलक लगाकर माला पहनते हुए उज्ज्वल भविस्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी गई
 
अंत में सभी पदाधिकारियों को संगठन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3