राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर ने आज माननीय रामेन डेका महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर प्रवास पर न्यू सर्किट हाउस बिलासपुर में सौजन्य भेंट किये।
इस अवसर पर विश्राम निर्मल करने समाज की आर्थिक राजनीतिक स्थिति से अवगत कराते हुए रजक समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मिलित करने की मांग का ज्ञापन भी महामहिम राज्यपाल जी को सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर शासन स्तर पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन महामहिम राज्यपाल जी ने दी।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में अमित निर्मलकर, विजय रजक, ओम प्रकाश रजक, बाबा रजक, डॉ प्रदीप निर्णेजक, जितेंद्र बरेठ, डॉ आर रजक, बजरंग रजक, नगर महामंत्री मोनू रजक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय रजक महासंघ महानगर बिलासपुर के महासचिव मोनू रजक ने दी।