खेत से जा रहे पड़ोसी की पिटाई करने वाले गिरफ्तार
खरोरा:- खेत की मेड़ से आने जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस फरार युवक की खोजबीन में जुटी है।
ग्राम नहरडीह रोड के पास कमल फॉर्म हाऊस से लगा हुआ मोहन ग्राम खरोरा वार्ड क्र. 06 थाना खरोरा जिला रायपुर का खेत है। मोहन नशीने अपना खेत कमल वर्मा के खेत से गुजरकर जाता है, जिसे आपत्ति करते हुए पूर्व में कमल वर्मा का बेटा कुलदीपक वर्मा झगड़ा विवाद कर चुका है। वहीं कुछ दिनों पूर्व कुलदीपक वर्मा अपने अन्य सात साथियों के साथ अपने फॉर्म हाउस में पार्टी मना रहा था, तभी दोपहर को मोहन नशीने अपने खेत
में खाद डालने के लिये कुलदीपक वर्मा के खेत से होते हुए जा रहा था, जिसे देख कुलदीपक वर्मा द्वारा मोहन को धमकी देते हुए खेत से आने जाने से मना करने लगा। साथ ही खेत को स्वयं के पास बेचने हेतु सलाह दे डाली। जिसे मना करने पर वह मोहन के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा, जिससे मोहन घायल हो गया। जहां परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की रिपोर्ट खरोरा थाना में दर्ज करायी गई, जिसपर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 3(5) कायम कर विवेचना में लिया। डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपी मनोज कुमार थाना खरोरा, अरूण उर्फ गोलू खरोरा, सुनिल उर्फ करन, शिवनारायण खरोरा, कमलेश, उर्फ छोटू, थाना खरोरा, रामजी उर्फ छोटू थाना पलारी, राजू उर्फ रविन्द्र पिता मनहरण लाल धीवर खरोरा द्वारा आहत को प्राणघातक हमला कर संघातिक इंसेट पहुंचाना पाये जाने पर धारा 109, 192(2) के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है। प्रकरण का आरोपी कुलदीपक वर्मा घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।