ब्लॉक् कांग्रेस खरोरा ने निकाली संविधान बचाव पदयात्रा
खरोरा:- आज़ादी के 77वी वर्षगाँठ के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के द्वारा आज संविधान यात्रा निकाली गई संविधान यात्रा रामलीला चौक स्थित इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा से निकलकर कृष्णा चौक सुभाष चौक होते हुए पुराने बस स्टैंड से खरोरा नगर के हृदय स्थल तिगड्डा चौक पहुंची पूरी यात्रा में कांग्रेसियों संविधान की रक्षा हेतू नारा लगाया आज देश मे जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार संविधान पर आघात करने प्रयास किया उसके विरोध में कांग्रेसियों ने यात्रा निकालकर ये संदेश दिया कि संविधान की रक्षा के लिये हर भारतीय प्रतिबध्द है
संविधान यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय गिरीश देवांगन, पूर्व राज्य सभा सदस्य एवं विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदरणीय उधो राम वर्मा, आदरणीय चूड़ामणि साहू, पूर्व प्रदेश सचिव व पर्षद ज़ुबैर अली,युकां विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा, प्रदेश पिछड़ा वर्ग कार्य. अध्यक्ष भावेश बघेल, पूर्व एल्डरमैन नीलेश चन्द्रवंशी, पार्षद संत नवरंगे,मीडिया प्रभारी भानु प्रताप भट्ट मेराज खान, राशिद खान, रज़ा खान, सरजू वर्मा, ललित कटारे, फ़ैज़ खान, हज़रत खान प्रवीण यादव,सोनू नशीने,शिफॉन नूर खान आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे.