भाजपा नेता विशाल मोटवानी मिले छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से

भाजपा नेता विशाल मोटवानी मिले छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से

भाजपा नेता विशाल मोटवानी मिले छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से

भाजपा नेता विशाल मोटवानी मिले छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से

लौह नगरी राजहरा के रुके हुए विकास कार्य की सौगात देने की गई चर्चा


बालोद :- जिला भाजपा नेता विशाल मोटवानी ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर लोहा अयस्क नगरी दल्ली राजहरा के पुरानी लंबित मंगो को लेके कर चर्चा करते हुए मुख्मंत्री जी से राजहरा को गोद लेके वह के विकास कार्य की सौगात देने की अपील की तथा जिन मांगो को लेकर काफी सालों से राजहरा की जनता आस लगाए बैठी है उन मांगो को पूर्ण करने के सौगात देने का आग्रह किया ।

भाजपा नेता विशाल मोटवानी ने कहा लोहा नगरी दल्ली राजहरा में एक दशक से जनता ,कांग्रेस की कमजोर सरकार व कांग्रेस की भृष्टचरी सरकार के शासन में राजहरा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया है जो की निंदनीय है । जनता के मांगो को कभी पूरा नहीं किया गया जिससे राजहरा का विकास कार्य पूरी तरह इन पांच वर्षो से बाधित है अब भारती जनता पार्टी की साय साय की सरकार , विकासशील योजनाओं की सरकार है जो कि राजहरा का चौमुखी विकास करेगी और आमजनता की हर लंबित मांग पूरी होगी ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3