साजो श्रृंगार क साथ मनाया तियाँ द त्यौहार
दल्ली राजहरा। परम्पराओं व त्यौहारों को हर्सोल्लास के साथ मनाने वाला हमारा देश भारत। जो कि सभी त्यौहारों को पूरे तल्लीनता के साथ जीता है। ऐसा ही एक उत्सव पंजाबी महिलाओं के द्वारा मनाया जाता है, "तियाँ द त्यौहार" जिसे 10 अगस्त को पंजाबी महिलाओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार "तियाँ द त्यौहार" का आयोजन प्रतिवर्ष सावन महिने में मनाया जाता है। जब प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़ लेती है, चारों ओर धरती हरितिमा से आच्छादित हो जाती है। प्रकृति एक खुशनुमा वातावरण तैयार करती है. तब सावन महिने की पूर्णिमा तक इस आनंदित कर देने वाले त्यौहार का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी पंजाबी महिलाओं के द्वारा "तियाँ द त्यौहार" का आयोजन पूरे हर्सोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने सज धजकर गिद्धा कर उत्याह एवं उमंग के साथ यह त्यौहार मनाया।
इस शुभअवसर पर श्रीमती मनजीत कौर, श्रीमती बलविन्दर कौर सैनी, श्रीमती हरप्रीत कौर सिन्धु, श्रीमती अरविन्दर कौर सन्धु, एवं जसनीत कौर सैनी उपस्थित थी।