"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह’’

"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह’’

"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह’’

"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह’’


शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।

प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले ने ध्वजारोहण कर महाविद्यालय को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के बाद देश के विकास को रेखांकित किया। आने वाले समय में देश के सामने खड़ी चुनातियों-गरीबी, असमानता, साम्प्रदायिकता से निपटने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी यादव ने सम्बोधित करते हुए छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना का विकास एवं राष्ट्र के विकास में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का संदेश दिया। 

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डी.एस.सहारे, आर.पी.निषाद, डॉ. अभिषेक कुमार पटेल, डॉ. आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, भूपेन्द्र कुमार, श्रीमती ऋतु सोरी, अतिथि व्याख्याता, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, NSS के वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं गुण्डरदेही के वरिष्ठ पत्रकार परस साहू महाविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3