राष्ट्रहित में पढ़ना है, अपना जीवन गढ़ना है :- अनिल सोनी
खरोरा :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने की शुभ अवसर पर खरोरा नगर की प्राथमिक शालाओं के बच्चों को तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए उन्हें अभ्यास पुस्तिका एवं लेखनी प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की गई. इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा मैंने गरीबी में पला बढ़ा है, दूसरों के पुरानी पुस्तक मांग कर पढा है. आज के बच्चों को अध्यापन सामग्री में कोई कमी ना हो इसलिए कॉपी,पेन, पेंसिल, रबर, कटर दिया जा रहा है. केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बहुत विचार मंथन के बाद नई शिक्षा नीति 2020लागू की गई है.
यह शिक्षा जगत में मिल का पत्थर साबित होगा. अब बच्चों को शिक्षा के साथ जीवन मूल्य की ज्ञान और संस्कार भी दी जाएगी. कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ होगी. बच्चे राष्ट्रहित में पढ़ेंगे अपना जीवन गढ़ेंगे .उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो, आगे आगे बढ़ना है तो बच्चों हिम्मत हारे मत बैठो. विद्या भारती के प्रांतीय समन्वयक चंद्रकुमार डडसेना ने कहा नई शिक्षा नीति पूर्व के 10+2 की जगह 5+3+3+4 पैटर्न पर आधारित होगा.
बच्चों में समझ आधारित शिक्षा विकसित होगी. रटने की पुरानी पद्धति समाप्त होगी. क्रिया आधारित शिक्षा से बच्चे खेल-खेल में सीखेंगे.इस अवसर पर प्रधान पाठक लक्ष्मण वर्मा, इंद्राणी वर्मा,नीलम एक्का, विजय शर्मा, नारायण प्रसाद देवांगन, रामेश्वर ध्रुव नोहर दास टंडन, सुरेखा वर्मा नोहर दास यादव,गिरीश कुमार यादव मोहित राम साहू, डोमन लाल साहू पूर्णिमा निर्मलकर, मंदाकिनी चंद्राकर पवन ध्रुव,संतोषी ठाकुर संगीता वर्मा, प्रहलाद वर्मा सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.