बेमेतरा:- नगर देवकर के पावनधाम देवनगरी में महाकाल की पालकी निकाली गई

बेमेतरा:- नगर देवकर के पावनधाम देवनगरी में महाकाल की पालकी निकाली गई

बेमेतरा:- नगर देवकर के पावनधाम देवनगरी में महाकाल की पालकी निकाली गई

बेमेतरा:- नगर देवकर के पावनधाम देवनगरी में महाकाल की पालकी निकाली गई


मेघू राणा बेमेतरा/देवकर*:- नगर देवकर के पावनधाम देवनगरी में महाकाल की पालकी निकाली .एवं भगवान बाबा भोलेनाथ , नरसिंह भगवान अवतार,हनुमान जी विराट रूप केशरीनंदन , आकर्षण का केंद्र रहा .महाकाल की शाही सवारी धूमधाम से निकली भक्तों ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे . नगर देवकर के पावनधाम देवनगरी भूमि राधाकृष्ण मंदिर से सावन माह में शनिवार को बाबा चंद्रमौलेश्वर भगवान की पालकी शोभायात्रा निकाली गई.वही पालकी शोभायात्रा कल ई तरह बाबा भोलेनाथ भगवान की क ई अवतार झांकियां भी निकाली गई.जिसमें श्रद्धालुओं गण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा की गई। 

पालकी के दौरान नजारा देखने लग रहा था जैसे कैलाश के सभी देवी देवता आसमान से बाबा महाकाल पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं।हर हर महादेव के नारों से गूंजा आसमान 10-15 हजार भीड़ देखने को मिला ऐतिहासिक श्रद्धालुओं गण पहुंचे थे। और भक्तो ने राधाकृष्ण मंदिर जाकर भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किया। राधाकृष्ण मंदिर में पं. प्रेमनारायण शर्मा एवं कान्हा शर्मा ने पूजा अर्चना किया सानिध्य में आयोजक राधा कृष्ण मंदिर के विनीता अग्रवाल विधि विधान पूजा अर्चना किया और रुद्राभिषेक जलाभिषेक और महाआरती कर प्रदेश के सुख-समृद्धि के लिए कामनाएं कर आशीर्वाद मांगा। कावड़ यात्रा के जन सैलाब ने हर हर महादेव के नारे लगाए।

देखते बना शिव भक्त महिला पुरुष और बच्चों का उत्साह जल लेकर चल रहे कांवड़ियों का हुआ जगह -जगह स्वागत.यह बाबा महाकाल और कावड़ यात्रा श्रीराम धुमाल बोरसी दुर्ग वाले के देखने भीड़ उमड़ी एवं डी जी के साथ कावड़ यात्रा भगवान शिवशंकर के जयकारे लगाते हुए राधाकृष्ण मंदिर से निकली बाबा महाकाल भोलेनाथ उसके बाद श्रीराम मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया गया उसके बाद नगर भ्रमण किया जिसमें गांधी चौक, कंडरा पारा , सुभाष चौक, शीतला मंदिर,बस स्टैंड,नीदपार चौक होते हुए महावीर चौक, महादेव पारा मां महामाया मंदिर होते हुए गांधी चौक जाकर राधाकृष्ण मंदिर पहुंची बाबा की पालकी। नगर के शोभायात्रा बाबा के महाकाल भोलेनाथ पालकी के दर्शन करने पहुंचे।साजा विधानसभा विधायक ईश्वर साहू जी, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना जी, उसके बाद नगर देवकर के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर श्रीराम मंदिर दर्शन किया और श्रीकृष्ण भगवान का साजा विधायक ईश्वर साहू जी झूला झुलाया भगवान जी दर्शन किए आशीर्वाद लिया।एवं राधाकृष्ण मंदिर दर्शन कर पूजा अर्चना किया।
साथ भंडारा में महाप्रसादी लिए .नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , आयोजक विनीता अग्रवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष, अन्नु साहू,सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी, मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय, सुरेश सिन्हा,बुधारु साहू, गोल्डी साहू ,संजू साहू, छकलू साहु,बद्री सिन्हा, इंद्रारमन, सीमित सदस्य पं.कृष्णानंदन शर्मा, राघव शर्मा, रोमेंद्र सिंह ठाकुर,वैभव अग्रवाल,यमन सिन्हा,आयुष गुप्ता, कान्हा गुप्ता,खिलेश पटेल,लोकेश सोनी, कमल देंवगान,प्रकाश सोनी,अजय सपहा, धमेंद्र पटेल,पूरण साहू ,एवं समस्त महाकाल भक्त परिवार एवं पुलिस प्रशासन सहयोग रहा नगरवासी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3