नई शिक्षा नीति करेगी नवयुग का निर्माण :- अनिल सोनी

नई शिक्षा नीति करेगी नवयुग का निर्माण :- अनिल सोनी

नई शिक्षा नीति करेगी नवयुग का निर्माण :- अनिल सोनी

नई शिक्षा नीति करेगी नवयुग का निर्माण :- अनिल सोनी


खरोरा:- आज शासकीय महाविद्यालय खरोरा में नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने की उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का शुभारंभ वीणापाणि मां सरस्वती के वंदना के साथ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षअनिल सोनी ने कहा- आने वाला समय देगा इसका प्रमाण, नई शिक्षा नीति करेगी नवयुग का निर्माण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन का यह कार्य सराहनीय है. अब शिक्षा में केवल पढ़ाई लिखाई ही नहीं बच्चे संस्कारित भी होंगे,हुनर भी सीखेंगे. राष्ट्रहित में पढ़ना है,अपना जीवन गढ़ना है. विद्या भारती के प्रांतीय समन्वयक चंद्रकुमार डडसेना ने कहा नई शिक्षा नीति 5+3+3+4 में बच्चों को केवल पढ़ने ही नहीं उन्हें गढ़ने का भी कार्य होगा. 

शिक्षक का कार्य केवल अब पढाना नहीं,अपितु जो पढ़ाना है उसे भारतीय संस्कारों एवं जीवन मूल्यों के के साथ बच्चों को ज्ञान कराना है. महाविद्यालय के प्राचार्य डी के वर्मा जी ने कहा हम नई शिक्षा नीति को अपने कॉलेज में लागू करने के लिए कृत संकल्प है. अब सेमेस्टर के आधार पर पढ़ाई होगी. पहले साल स्नातक प्रमाण पत्र, दूसरा साल स्नातक डिप्लोमा, तीसरा साल स्नातक डिग्री प्रदान की जावेगी. गोष्टी को डॉ योगेश द्विवेदी, पार्षद पंचराम यादव, प्रोफेसर गणों ने भी सम्बोधित किया, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण के साथ गोष्ठी का समापन हुआ. 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, विद्या भारती के प्रांतीय समन्वयक चंद्रकुमार डडसेना, प्राचार्य वर्मा, जिला कृषि कार्य प्रमुख डा योगेश द्विवेदी, पार्षद पंचराम यादव, सोसायटी अध्यक्ष रमेश शर्मा सहित समस्त प्राध्यापक गण आरके साहू, हिमांशु ध्रुव, वाल्मीकि साहू, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती अंशु, भगवती प्रसाद साहू, चूलेश्वर साहू, धर्मेंद्र बघेल सहित देश के भावी कर्णधार छात्र छात्राएं उपस्थित थे.


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3