बेमतरा:- कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का आयोजन विधायक दीपेश साहू रहे मुख्य अतिथि

बेमतरा:- कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का आयोजन विधायक दीपेश साहू रहे मुख्य अतिथि

बेमतरा:- कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का आयोजन विधायक दीपेश साहू रहे मुख्य अतिथि

बेमतरा:- कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का आयोजन विधायक दीपेश साहू रहे मुख्य अतिथि


मेघू राणा बेमेतरा:- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आर एस वी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बेमेतरा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपेश साहू जी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संदीप भंडारकर ने की, विशेष अथिति के रूप में डॉ के पी वर्मा और डॉ यू के ध्रुव उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ टी डी साहू ने किया। साथ में महाविद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी, लिनेन फ्रॉम लिनसीड स्टॉक परियोजना के बुनकर कारीगर एवं छात्राएं उपस्थित थे ।

माननीय विधायक ने अपने उद्भोसन में बताया कि हमारे देश में हथकरघा कृषि के पश्चात दूसरा सबसे ज्यादा ग्रामीण रोजगार देने वाला क्षेत्र है। चूंकि हमारा जिला आरंभ से ही कृषि प्रधान जिला रहा है। और अब कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में कचरा से धन परियोजना के अंतर्गत अलसी के अनुपयोगी डंठल से उच्च गुणवत्ता उक्त प्राकृतिक कपड़ो का निर्माण टेक्सटाइल इंजीनियर पिलेश्वर देवांगन तकनीक मार्गदर्शन से ग्रामीण महिलाओं द्वारा की जा रही हैं। 

वर्तमान में इन रेशों से साड़ी, शॉल, जैकेट, शर्ट इत्यादि वस्त्र बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जिला में हथकरघा क्षेत्र का भी विकास में तेजी से हो रहा है और विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिए स्व रोजगार का भी सृजन हो रहा है। जबकि हथकरघा भारत देश की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर है, इसलिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से 2015 से हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप मानते है।अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ साक्षी बजाज ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं प्रोफेसरगण उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3