डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के 9वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पौधो को सुरक्षा प्रदान करने लोहे का ट्री गार्ड लगाया गया
डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के 9वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पौधो को सुरक्षा प्रदान करने लोहे का ट्री गार्ड लगाया गया जिसमे काटेदार झाड़ी से घेरा कर सुरक्षित किया गया संस्था के सचिव पवन सोनी,लक्ष्मण देवांगन ने बताया कि पिछले वर्ष विभिन्न प्रजाति के पौधे संस्था के द्वारा नगर के टाउनशिप चौपाटी चौक, राजहरा बाबा सरोवर में लगाए गए थे, जिसे अस्थायी रूप से घेरा किया गया था।
उसे संरक्षित करने के उद्देश्य से लोहे का ट्री गार्ड लगाया गया,संस्था द्वारा पौधे से पेड़ बनते तक की जिम्मेदारी स्वयं से लिया गया है ताकि पौधा पेड़ बन कर शुद्ध वातावरण प्रदान कर सके इस वर्ष गर्मी में तेज धूप का सामना करना पड़ा जिसमे बे जुबानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हर घर से एक पौधा लगाने की जरूरत है।जिम्मेदारी हम सबकी है अपने पर्यावरण को बचाने हेतु आगे आना चाहिए पौधा रोपण के कार्य को हम सभी मिल कर करे तो सब तरफ हरा भरा होगा संस्था के सभी सदस्य का सहयोग रहा।