रायपुर का hyper club बना युवाओं के लिए विवाद का गढ़..! देर रात तक परोसा जाता है शराब..!! अधिकारी मौन.!!
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य अपने कल्चर से जाना जाने वाला राज्य है | वही रायपुर के वी ई पी रोड़ में स्थित हमेशा से विवाद में रहने वाला Hyper Club दे रात तक शराब परोसा जाता है लेकिन आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही करने का नाम नही ले रही है ! क्या साठ गांठ से चल रहा है देर रात शराब परोसने का कार्य! हालांकि आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के देख रेख में है उसके बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी आँख में पट्टी बांधे बैठे है ! पूर्व में भी कई हिन्दू संगठनों द्वारा से क्लबो को सम्पूर्ण बन्द करने के लिए सरकार को पत्र दे चुकी है ! इसे पहले Hyper Club में गोली चली थी जिसे Club को पूण रूप से बन्द कर दिया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा उसे वापस खोलने की परमिशन दे दी गयी है जो कि पुनः चालू हो गया है | आखिर कार किसके संरक्षण में देर रात तक क्लब को चलाया जा रहा है ये सोचनीय विषय है!
इसी मामले को ले कर जिला आबकारी अधिकारी जी से उनके वर्जन लेने के लिए फोन किया गया तो वो फ़ोन नही उठाया गया |