बेमेतरा:- सहयोग संस्था का प्रयास और कार्य सराहनीय है :-दीपेश साहू

बेमेतरा:- सहयोग संस्था का प्रयास और कार्य सराहनीय है :-दीपेश साहू

बेमेतरा:- सहयोग संस्था का प्रयास और कार्य सराहनीय है :-दीपेश साहू

बेमेतरा:- सहयोग संस्था का प्रयास और कार्य सराहनीय है :-दीपेश साहू

सहयोग संस्था की सहयोग से हम सब मिलकर बेमेतरा को बनाएंगे ग्रीन सिटी 


मेघू राणा बेमेतरा :- आज एक पेंड़ माँ के नाम थीम पर बेमेतरा के वार्ड क्र.16 सिंघोरी मे स्थित मुक्तिधाम मे हरेली त्यौहार के पावन उपलक्ष्य पर नगर पालिका बेमेतरा की ओर से वृक्षारोपण रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने एक पेड़ माँ के नाम पौधा रोपण कर जिले वासियो से वृहद रूप से वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया l इस दौरान नगर पालिका की ओर से समस्त अतिथियों का सील्ड भेटकर सम्मानित किया गया l वही बेमेतरा के सहयोगी संस्था को भी विधायक दीपेश साहू के हाथो सम्मानित किया गया l तत्पश्चात विधायक साहू नारियल फेक खेलकर हरेली तिहार का आनंद लिया l



इस दौरान विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण करने से पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी l इस पहल से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली बढ़ाने महत्वपूर्ण कदम है lपौधारोपण से न सिर्फ केवल हवा की गुणवत्ता में सुधार आता है l बल्कि ध्वनि प्रदूषण को भी कम करने में सहायता मिलते हैं l इस दौरान कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू सहित उपस्थित समस्त नागरिक जनों ने छाया और फलदार पौधे भी लगाए l साहू ने कहा की लगातार बढ़ रही वनो की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है l और तापमान में वृद्धि हो रहा है lइसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जोड़कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी l और पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का सन्देश दिया था l विधायक दीपेश साहू ने एक पेंड़ माँ के नाम लगाकर माँ के याद को चिरस्थाई बनाए एवं धरती मां भी संवारे l उन्होंने ग्रीन सिटी बेमेतरा अभियान की तरह शहर वासियों से अपने-अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में पौधा रोपण करने का आवाहन किया l साथ ही पौधे की सुरक्षा के लिए सजग रहने की भी हिदायत दी l विधायक ने कहा कि दिन-ब-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है इसका एकमात्र है वन क्षेत्र में वृद्धि करनाl वनो की संख्या जितनी अधिक बढ़ेगी उतनी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी l




सहयोगी संस्था के साथ मिलकर बेमेतरा को बनाएंगे ग्रीन सिटी दीपेश साहू

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बेमेतरा की सहयोगी संस्था ने 24 वर्षों से अनवरत जो पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जिस तरीके से पौधरोपण का कार्य किया जा रहा उनका यह कार्य अविस्मरणी है l उनका यह प्रयास और कार्य सराहनीय योग्य है l मैं चाहता हूं कि हम सभी मिलकर सहयोगी संस्था का सहयोग करें l और आगामी वर्षों में बेमेतरा को एक ग्रीन सिटी मे बदले l जिससे बेमेतरा शहर का तापमान भी कम होगा और शुद्ध वातावरण भी नगरवासियो को मिलेगा l जो सिर्फ सहयोगी संस्था के बदौलत ही पूरी सकती है l हम और हमारी पूरी सरकार सहयोगी संस्था के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कड़ी है जहां चाहेगी वहां बृहद रूप से वृक्षारोपण करेंगे और उनका सुरक्षा भी करेंगे l

इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगतराम साहू उपाध्यक्ष पंचू साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू राजू देवांगन ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत नीतू पार्षद कोठारी पार्षद सजनी यादव लक्ष्मी लहरे देवराम साहू पार्षद विकाश तम्बोली धर्मेंद्र साहू डॉ विनय साहू गौरव साहू राकेश मोहन शर्मा रोहित साहू पूर्व एल्डरमेन ओमकार साहू डॉ नरेश साहू कमलेश वर्मा राजीव तम्बोली तोरण राजपूत तुषार साहू प्रेमी मण्डल गिरवर साहू दूकलहा साहु टिकेश्वर साहू राकेश चौबे डोमन यादव टाके साहू ओमप्रकाश साहू.सहयोग के सदस्य रमन काबरा सुशील शर्मा रामा मोटवानी राजकुमार साहू डॉ लालाराम साहू संतोष चांडक संतोष चौहान संतोष विश्वकर्मानरेश साहू भगवती प्रसाद साहू गैद लाल साहू नलेश्वर साहू लक्ष्मीनारायण साहू शशि सचदेवा हसन कादरी राज सिन्हा संजू भूतडा गिरीश मिश्रा टोपेन्द्र सिँह लव सिन्हा सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3