आज हिमाचल प्रांत में कुल्लू जिला का विचार वर्ग सम्पन हुआ

आज हिमाचल प्रांत में कुल्लू जिला का विचार वर्ग सम्पन हुआ

आज हिमाचल प्रांत में कुल्लू जिला का विचार वर्ग सम्पन हुआ

आज हिमाचल प्रांत में कुल्लू जिला का विचार वर्ग सम्पन हुआ


आज हिमाचल प्रांत में कुल्लू जिला का विचार वर्ग सम्पन हुआ। इसमें पंजाब प्रांत संगठक,जम्मू एवं हिमाचल प्रांत संपर्क प्रमुख मान विनय ,प्रांत संयोजक  गौतम राम कश्यप ,महिला सह समन्वयक डॉ रूपा ,पूर्व प्रांत संयोजक नरोतम एवं प्रांत पूर्णकालिक जसवंत यादव का रहना हुआ।

सबके द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान को केसे सफल बनाना इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए । पूर्ण रोजगार युक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपने अखिल भारतीय सह संघटक मान सतीश कुमार जी भाई साहब के मार्गदर्शन से एवं डॉ राजकुमार मित्तल जी द्वारा लिखी गई पुस्तक "जैविक उद्यमिता"37 करोड़ स्टार्टअप का देश पुस्तक का विमोचन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमालयन एसोसिएशन के MD अमन सूद  ,कार्यक्रम अध्यक्ष मोहिन्द्र चावला  अध्यक्ष -गुरुद्वारा सिंह सभा ,कुल्लू । मुख्य वक्ता विनोद करीर सेवा निवृत्त चीफ मैनेजर. पंजाब नैशनल बैंक .पूर्व में प्रांत अध्यक्ष भारत विकास परिषद ,वर्तमान में सचिव आर्य समाज कुल्लू का रहना भी हुआ। कार्यक्रम में 136 लोगों ने भाग लिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3