निर्मला स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य खेल के महत्त्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना - प्रचार्या
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। 3 दिवसीय इस टूर्नामेंट के प्रथम दिन में 2 मैच खेले गए। फुटबॉल के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रचार्या सि जोसिया मैरी, प्रबंधक सि सचिता फ्रांसीस एवं उप प्रचार्या सि लीना फ्रांसीस उपस्थित थे। स्कूल के 4 हाउस के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। स्कूल की प्राचार्या सि जोसिया मैरी ने कहा कि आज देश राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा है भारतीय हॉकी के करिश्माई खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती में उन्हें याद कर सम्मान देना एवं खेल पटल पर उनके द्वारा रचे गए कृतिमान हम सब के लिए बड़ी गर्व की बात है। राष्ट्रीय खेल दिवस का एक अन्य उद्देश्य खेल के महत्त्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहना है। प्रथम दिन दो मैच खेले गए पहला मैच सेंट थेरेसा एवं सेंट जोसफ के मध्य खेला गया जिसका निर्णय पेनाल्टी शूट से हुआ जिसमें सेंट थेरेसा हाउस ने 4-1 से जीत हासिल की ,दूसरा मैच सेंट मैरी एवं सेंट फ्रांसिस के मध्य खेला गया जिसमें सेंट मैरी ने 3 - 1 से बाजी मारी। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के खेल विभाग के द्वारा किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों स्कूली छात्र एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।