श्रीमती प्राची विक्रम लालवानी ने मां कर्मा कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया
मां कर्मा कन्या महाविद्यालय में श्रीमती प्राची विक्रम लालवानी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गण।
शनिवार को भक्त माता कर्मा शास्त्री कन्या महाविद्यालय बालोद में जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद हेतु पदभार ग्रहण एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पदभार ग्रहण एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पवन साहू, विशिष्ट अतिथि कृष्णकांत पवार, यशवंत जैन, अतिथि राकेश यादव, श्रीमती कृतिका साहू, श्रीमती सरोजिनी साहू, और अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य जे. के. खलको के द्वारा की गई। प्राचार्य खालको ने महाविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी दी एवं समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया।
पवन साहू ने शिक्षा का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए कहा कालेज परिसर अभी नया बना है, यह आने वाले 10 वर्षों तक इसी तरह चमकता रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें व अनुशासन का विशेष ध्यान रखें जन भागीदारी प्रबंधन समिति के द्वारा महाविद्यालय को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कृष्णकांत पवार ने महिला सशक्तिकरण पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया।
यशवंत जैन ने छात्राओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने व रोजगार खेल के माध्यम से भी अपना नाम गौरवान्वित करने पर जोर दिया।
राकेश यादव ने कहा महाविद्यालय का बाउंड्री वॉल बनाने आवंटन जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
श्रीमती प्राची लालवानी ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की सभी एवं आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी तथा छात्राओं को अनुशासित रहने लग्न एवं ईमानदारी से पढ़ाई करने को कहा तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सिंधी समाज के पदाधिकारी व समाज के लोगों ने महाविद्यालय को एक वाटर कूलर समाज की ओर से प्रदान करने की घोषणा की, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम "एक पेड़ नाम" के तहत 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में जिला मंत्री शरद ठाकुर,अमित चोपड़ा, श्रीमती कृतिका साहू,पूर्व जिला मंत्री रिंकू राजीव शर्मा , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकबर तिगाला, किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू ,पार्षद सरोजिनी साहू ,पार्षद कमलेश सोनी , पार्षद राजू पटेल , जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया,शहर मंडल महामंत्री संतोष कौशिक, मंडल उपाध्यक्ष गिरजेश गुप्ता , मंत्री सुनीता मनहर,मोनू जैन,अजय बाफना , राकेश बाफना , मोना टुवानी, प्रतिमा यादव, सरपंच जगतरा गजेन्द्र यादव ,डोमेंद्र साहू , विक्रम लालवानी ,लोकेश श्रीवास्तव , संतोष शर्मा , संतोष पाठक ,राजेंद्र कनेकर ,राज सोनी , प्रीतम यादव, जितेन्द्र निर्मलकर,कमलेश गौतम, कल्याण साहू, अरुण साहू, लाला लुनीवाल, मनोज मालेकर, सिंधी समाज से भी बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे -हेमराज जज्ञासी, अजय करड़ा, महेश लालवानी, अजय कोटवानी, शंकर चेनानी, सोहन आहूजा, विकास आहूजा, जैकी, आहूजा, रामचंद्र नारंग, मोहित परचानी, कमलेश वाधवानी, कमल बजाज ,मनीष माधवानी, संतोष जसूजा ,विनोद लुल्ला, पीयूष आहूजा, गौतम माधवानी, नितिन चेनानी ,पुनीत लालवानी ,विक्की गोलानी, अमित केवलानी,गोपाल बजाज,रश्मि आहूजा,वंशिका आहूजा ,साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं महाविघालय के शिक्षक एवं स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।