संकुल नया बाजार राजहरा के अंतर्गत पालक- शिक्षक बैठक (PTM ) का आयोजन किया गया
संकुल नया बाजार राजहरा के अंतर्गत 4 प्राथमिक, 2माध्यमिक एवं सेजेस अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में "Mega बैठक के तहत पालक- शिक्षक बैठक (PTM ) का आयोजन 6/8/24 को सेजेस नयाबाजार राजहरा संकुल मे किया गया! जिसमे संकुल अंतर्गत सभी शालाओं के शिक्षक,डॉक्टर्स, कैरियर कॉउंसलर, शिक्षाविद, जन प्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)आदि ने मेगा बैठक मे उपस्थिति दर्ज कराई! सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया! अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं रंग ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया गया.प्राचार्य टी आर रानाडे के द्वारा पालक शिक्षक बैठक के आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. डॉ. सैबाल जाना जी चिकित्सक शहीद हॉस्पिटल के द्वारा शिक्षाविदों रविन्द्रनाथ टैगोर, अनिबिसेंट एवं गिजू भाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. डॉ.संदीप चतुर्वेदी जी द्वारा प्रीवेंटनल disease के बारे मे बताया गया. पालको को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहते हुए बच्चों को विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़ते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया!
बॉबी छतवाल वार्ड पार्षद द्वारा बच्चों की स्कूल मे 4-5 घंटे की उपस्थिति एवं बाकी समय घर पर रहता है. एवं शिक्षा ग्रहण करता है बताया गया. निरीक्षण अधिकारी श्री रामकुमार सोनकर जी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) डौडी द्वारा PTM के महत्वपूर्ण उद्देश्यों के बारे मे बताया गया. उनके द्वारा हमेशा अग्रसर होते हुए आगे बढ़ने की बात कही गई. उनके द्वारा ptm के 12 उद्देश्यों पर चर्चा किया गया. नगरपालिका अध्यक्ष शीबू नायर के द्वारा बच्चों को केंद्र बिंदु बताते हुए शिक्षा के मार्ग पर अग्रेषित होने की बात कही गई. सेजेस प्राथमिक शाला की बालिकाओं के द्वारा "धान के कटोरा छत्तीसगढ़" की प्रस्तुति दी गई.. सेजेस माध्यमिक शाला नया बाजार की बालिकाओं ने "रे रिलो नृत्य" की प्रस्तुति दी. डॉ. प्रवीण गुप्ता (अतिथि प्राध्यापक,अर्थशास्त्र ) शासकीय नेमीचंद जैन कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय द्वारा बच्चों के विषय आधारित शिक्षण की जानकारी बताई गई. बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति करने हेतु कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया गया.श्री आर पी सेंगर प्राचार्य खड़गांव के द्वारा पालक शिक्षक संबंधों के बारे मे बताया गया. भीम सर के द्वारा विषय गत कोचिंग के बारे मे बताया गया. बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मे एवं अन्य विषय आधारित क्षेत्रो मे कैरीयर कोचिंग द्वारा आगे बढ़ सकते हैं. संस्था की छात्राओं जिन्होंने मेरिट स्थान प्राप्त किया था, उनका सम्मान एवं उनके पालको का सम्मान किया गया!
पालको को चाय, बिस्किट एवं खीर पुड़ी का "न्योता भोज "कराया गया. सहायक शिक्षक धन सिंग यादव ps पण्डरदल्ली द्वारा "मेरा कोना" के बारे मे बच्चों को घर मे पढ़ाई हेतु ऐसी जगह उपलब्ध कराने हेतु कहा गया, जहाँ बच्चों को पढ़ाई मे बाधा न पहुँचे! शिक्षक ताराचंद निषाद सर के द्वारा छात्र दिनचर्या हेतु पालको को छात्रों की दिनचर्या सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया!
मंच संचालन कार्य महेश कुमार गोरे व्याख्याता सेजेस, योगेंद्र नाथ देवांगन शिक्षक ms सेजेस नयाबजार, संकुल समन्वयक राजमल जैन, एवंश्रीमती एस.बानो व्याख्याता सेजेस नयाबाजार के द्वारा किया गया.कार्यक्रम के अंत मे संकुल प्राचार्य टी. आर. राणाड़े के द्वारा मेगा बैठक मे आए विशेष अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई.प्रधानपाठिका श्रीमती शिला खांडेकर, श्रीमती वेडसी सुमोद, शिक्षक योगेंद्र नाथ देवांगन, श्रीमती जयंत्री ठाकुर,श्रीमती बलविंदर कौर व्याख्याता, श्रीमती खेमलता दास व्याख्याता, भरतलाल पांड़े, डॉ. कपिशचंद पांडे एवं संकुल के समस्त शिक्षको का मेगा ptmके सफल संचालन मे विशेष योगदान रहा है. उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत "जन जन साक्षर "हेतु जन समुदाय, नागरिकों, शिक्षकों एवं बच्चों को उल्लास -शपथ बैठक मे दिलाई गई.