छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पालिका परिषद के सभी वॉर्डो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पालिका परिषद के सभी वॉर्डो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा गया हैं । इस शिविर में वार्ड क्र 23 के विभिन्न समस्याओं पर हमने महोदय जी को अवगत कराया एवं मांगे की गई ;-
1. थाना चौक से निर्मला स्कूल रोड की डामरी करण तथा बाजू में चेकर टाइल्स लगाकर रोड चौड़ीकरण करने बाबत।
इस रोड में शहर के अधिकांशतह वाहन चलती है, तथा लोगों का आवा गमन रहता है इस मार्ग में निर्मला स्कूल है तथा इसी रोड से अन्य गाव ( चिखलकासा पुतर्वाही गाव ) का मुख्य मार्ग एवं सब्ज़ी मंडी का रोड है दुर्घटना कई बार हुई हैं, अतः आपसे मांग हैं की जन हित की भावनाओं को स्वीकार करते हुए रोड बनाया जाए।
2. इसी प्रकार निर्मला सेक्टर के पुराना एल.आई.सी रोड भी बहुत जर्जर हो गया हैं तथा पूरे बरसात की पानी रोड में ही बहता है। सेक्टर वसियो को बहुत ही परेशानी हो रही हैं, ध्यान देने की अति आवश्यक हैं । जल्द रोड बनाया जाए |
3. सुलभ शौचालय की रिपेयरिंग तथा न्यू निर्माण करने बाबत् । इस वार्ड में एक मात्र सुलभ शौचालय है जो कि बहुत ही जर्जर हो गया है । गंदगी बहुत रहती है जिसके कारण अति बदबू आती हैं,जिसके कारण यहां के लोगों को अनेक समस्या होती है सुलभ शौचालय न्यू बनाया जाए।
पूर्व पार्षद प्रदीप बाग ने कहाँ कि यहाँ छोटे छोटे बालक बालिका को प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक मात्र आंगनबाड़ी केंद्र हैं जोकि किराए के मकान पर संचालित हैं एवं बहुत ही छोटा हैं, अतः आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाया जाए इसी प्रकार अन्य मांग किया है कि बहुत पहले जो वार्ड में सी. सी रोड बनाई गई थी वह उखड़ गई है आने जाने में कठिनाई होती हैं इसलिए श्रमवीर चौक से बी.एस.पी की सीवरेज लाइन तक सी.सी रोड बनाया जाए ।
तोरण लाल साहू ने मांग कि सर्कश ग्राउंड के चारों तरफ़ सी.सी रोड बनाया जाए जिससे यह ग्राउंड सुरक्षित रहें तथा नगर वसियो को सुबह मॉर्निंग वॉक करने में सहुलियत हों । तथा इसी ग्राउंड के पास निवासरत मुहल्ले वसियो के लिये प्रकाश व्यवस्ता हेतु बिजली पोल लगाया जाए ।
अतः श्रीमान जनसमस्या निवारण अधिकारी से निवेदन है कि अति शीघ्र उक़्त जनहित समस्या का निवारण अविलंब करने की कृपा करे ।