अंचल में मनाई गई नाग पंचमी सपेरे ने दिखाएं घर-घर नाग नागिन

अंचल में मनाई गई नाग पंचमी सपेरे ने दिखाएं घर-घर नाग नागिन

अंचल में मनाई गई नाग पंचमी सपेरे ने दिखाएं घर-घर नाग नागिन

अंचल में मनाई गई नाग पंचमी सपेरे ने दिखाएं घर-घर नाग नागिन


ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी अंचल में भी घर-घर नाग पंचमी की धूम रही I खरोरा के युगल किशोर वर्मा और धीरेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन में मनाया जाता है. इस दिन मुख्य रूप से सांप या फिर नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है l नाग पंचमी के मौके पर लोग दिन भर व्रत रखते हैं और सांपों की पूजा करते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं नाग पंचमी के पर्व पर महादेव और नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है। नाग पंचमी पर श्री सर्प सूक्त का पाठ करना लाभकारी होता है। इस पाठ को करने से काल सर्प दोषों से मुक्ति मिलती है। कुंडली से कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के दिन चांदी के बने नाग-नागिन की पूजा करें और उन्हें दूध अर्पित करें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3