धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी एवं पोला तिहार मनाया गया

धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी एवं पोला तिहार मनाया गया

धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी एवं पोला तिहार मनाया गया

धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी एवं पोला तिहार मनाया गया


                        
खरोरा- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में बेगलेस डे सुरक्षित शनिवार के तहत बड़े धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी एवं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार पोरा तिहार मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी तथा पोरा तिहार के अवसर पर शाला में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, डण्डा पिचरंगा, लोटा दौड़,मटका फोड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। 

जिसमें कक्षा पहिली से पाँचवी तक की सभी छात्र छात्रायें उत्साह के साथ सभी खेलों में भाग लिया ।शाला परिसर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र नन्हें मुन्ने बालक बालिका रही जो राधा-कृष्ण की आकर्षित वेश भूषा में शाला परिसर में उपस्थित हुए। शाला परिवार की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं नंदी बैला जोड़ी,पोरा,जाता,की पुजा अर्पण कर ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया एवं श्रीफल का भोग लगाकर विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया ,तत्पश्चात माखनचोर मुरलीमनोहर कृष्ण कन्हैया अपने बाल गोपाल टोलियों के साथ मिलकर हाण्डी फोड़, दही लूट कार्यक्रम का आनंद लिया। मध्यान्ह भोजन में पोरा तिहार के उपलक्ष्य में बच्चों कों ठेठरी ,खुरमी ,गुलगुला भजिया परोसा गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, रसोईया,सफाई कर्मचारी का विशेष योगदान रहा

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3