भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में आदिवासी दिवस मनाया गया
खरोरा: दिनांक 09 अगस्त 2024 को भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए विद्यालय में आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय उपप्राचार्य हरीश देवांगन, स्काउट गाइड प्रभारी शाहिना परवीन एवम डोमार सिंह यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
इस दिवस के उपलक्ष्य में अनेकों बच्चों द्वारा आदिवासी वेशभूषा पहनकर उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम जैसे नृत्य, बोली, रीति-रिवाज, रहन-सहन, खानपान आदि को नुक्कड, नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में विवेक बंजारे, विक्रम नारंग, यशवंत देवांगन, घनश्याम देवांगन, राहुल देवांगन, मनीष कंडरा, गौरव नायक, समीर जांगडे, प्रताप देवांगन, करण देवांगन, महेंद्र देवांगन, प्रदीप नायक, टिकेंद्र निर्मलकर, अनुज बंजारे, पंकज कन्नौजे, रोशन साहू, खेमलाल, टिकेंद्र साहू, रूपेश साहू, शुभम नौरंगे, तनु धीवर, मुस्कान मंडावी, पल्लवी सोनकर, बबली वर्मा, तराना वर्मा, नम्रता, गीतिका, साक्षी, श्रुति, त्रिवेणी, याचना,भाविका, जिज्ञासा नायक, विभा बांधे, नीलम, प्रगति, कल्पना, मनीषा साहू, नीलिमा निषाद, लिशा साहू, दामिनी, मुस्कान देवांगन, ज्योति द्वारा आदिवासी वेशभूषा पहनकर, अनेकों कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर में नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति सदस्य सुमित सेन, पार्षद पंचराम यादव, एवम समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।